उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग ने 20 अप्रैल से होने वाली व्हाट्सएप वर्चुअल क्लास की तैयारियां शुरू कर दी है। शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद ऐसे कंटेंट को डाउनलोड करने में लगा रहा, जिससे बच्चों को पढ़ाया जा सके। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के निर्देशों के मुताबिक विभाग 20 अप्रैल से पढ़ाई स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करवाने जा रहा है।
वहीं अन्य अधिकारी बाकी व्यवस्थाओं के लिए कार्यालय में मौजूद रहे। फिर शाम तक इसका ब्योरा जुटाया जा रहा था जिलों में कितनी तैयारियां पूरी हुई है वहीं किस तरह की दिक्कतें इसमें आ सकते हैं।
यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर सारी ई बुक मौजूद हैं। वहीं दीक्षा पोर्टल से संबंधित विषय के वीडियो भी डाउनलोड किए जा रहे हैं इससे कक्षा और विषय वार शिक्षकों को भेजा जाने वाला है।
शिक्षकों को 1 दिन पहले ई बुक और वीडियो कंटेंट को विद्यार्थियों को भेज देना होगा और अगले दिन समय सारणी के मुताबिक उस दौरान विद्यार्थियों की शंकाओं के समाधान के लिए ऑनलाइन रहना होगा वहीं इससे संबंधित ग्रह कार्य शिक्षक देगा और इसे चेक करके वापस भी करेगा।