नई दिल्ली। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि हालिया आर्थिक सुस्ती चक्रीय है जो लंबे समय तक नहीं चलने वाली है। उन्होंने कहा कि भारत में निवेश करने का यह सही समय है। हालांकि, गोयल ने माना कि देश की आर्थिक वृद्धि पिछली दो तिमाहियों (जनवरी-मार्च और अप्रैल जून 2019) में छह साल के निचले स्तर पर पहुंच गई है। इंडिया एनर्जी फोरम की चर्चा में गोयल ने कहा कि भारत जैसी अर्थव्यवस्था के पास बड़े अवसर हैं, इस तरह की आर्थिक सुस्ती नहीं हो तो यह बेहतर कर सकती है, उन्होंने कहा कि हाल के समय में चुनौतियां बढ़ी हैं। मौजूदा नरमी चक्रीय है और यह विभिन्न क्षेत्रों में अवसर प्रदान करती है।
उन्होंने आगे कहा कि अगर पिछली दो तिमाहियों को छोड़ दें तो हमने लगभग चार से पांच साल तक बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि सुस्ती कुछ खास सेक्टर में है, जबकि कई दूसरे क्षेत्रों में अच्छा अवसर है। गोयल ने कहा कि मैं सुस्ती देख रहा हूं, लेकिन मैं इससे घबराया नहीं हूं, यह हम सभी के लिए क्षमता, उत्पादकता और उत्पादन की लागतों के पुनर्मूल्यांकन करने का अवसर है।