नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामल तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के करीब एक हजार मामले सामने आ चुके हैं, वहीं अब तक देश में कुल 14 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं । केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के शनिवार(17 अप्रैल) सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 991 COVID-19 मामलों की वृद्धि के साथ भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 14,378 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों अनुसार कुल 14,378 मामलों में से 11,906 मामले सक्रिय हैं, जबकि 1992 लोग ठीक हो गए हैं। देश में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 480 तक पहुंच चुका है।पिछले 24 घंटों में देश में 43 मौतें हुई हैं।
मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र कुल 3,323 मामलों के साथ सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्य है जबकि 331 मरीज बरामद हुए हैं 201 मौतें हुई हैं।दिल्ली कुल 1707 मामलों के साथ दूसरे नंबर पर है, जिसमें से 72 मरीज ठीक हो गए हैं जबकि 42 मरीजों की मौत हुई है।1323 मामलों के साथ तमिलनाडु तीसरा सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है यहां 283 लोगों की रिकवरी हुई है और 15 लोगों ने इस वायरस का कारण दम तोड़ दिया है।राजस्थान में 1,229 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से 183 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 11 मरीजों की मृत्यु हुई है।