नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में आखिरकार मौसम का मिजाज बदल गया है। कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई है। दिल्ली के कई इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई है। हालांकि लॉकडाउन के कारण लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं। इसलिए लोग बाहर बारिश में भीगते नहीं दिख रहे। हालांकि इक्का दुक्का गाड़ियां सड़कों पर दिख रही हैं। दोपहर के बाद ही मौसम का मिजाज बदलने लगा था हालांकि शाम होते होते काफी जगहों पर काले बादलों ने डेरा जमा लिया था।
दिल्ली- एनसीआर के कई इलाकों में जैसे गाजियाबाद के वसुंधरा, फरीदाबाद, नोएडा, हापुड़ सहित गुरुग्राम में तेज बादल गरजने की आवाज सुनने को मिल रही है। आंधी तेज होने के कारण बिजली के तार और पेड़-पौधे काफी ज्यादा हिल रहे हैं।