लखनऊ। 20 अप्रैल से लाॅकडाउन में ढील मिलने वाली है। सरकार ने सरकारी कार्यालयों के साथ ही तमाम जरूरी सेवाओं और उद्यागों को शुरू करने की सशर्त छूट दी है। ऐसे में सोमवार से सड़कों पर फिर से ट्रैफिक दिखना शुरू हो जाएगा। इस दौरान शारीरिक दूरी को बनाए रखना सबसे बड़ी चुनौती होगी। लखनऊ पुलिस ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। रविवार को यातायात पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों को नई चुनौती से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया गया।
एडीसीपी सुरेश चंद्र रावत ने सभी यातायात पुलिसकर्मियों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने की सलाह दी है। साथ ही सभी को ड्यूटी और आवास में रहने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने का निर्देश दिया है। यातायात पुलिसकर्मियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी उपाय भी बताए गए। एडीसीपी ने सभी जवानों को खुद सुरक्षा का पूरा ख्याल रखने का निर्देश दिया है।