कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के अवध क्षेत्र में रविवार की शाम अचानक मौसम बदल गया। तेज हवाओं के साथ बारिश हुई और कई जगहों पर ओले गिरे। इस दौरान अंबेडकरनगर व कुशीनगर में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर तीन महिलाओं की मौत हो गई। इस बेमौसम बारिश से खेतों में काटकर रखी गई गेहूं की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। जिला प्रशासन ने नुकसान के आकलन के लिए राजस्वकर्मियों को निर्देश दिया है।
अंबेडकरनगर: दो महिलाओं की मौत, दो झुलसे
अकबरपुर थाना इलाके के ताहिरपुर निवासी 35 वर्षीय उर्मिला रविवार को अपने खेत में राबी बहाउद्दीनपुर निवासी संजू देवी, राम सुरेश व चन्द्रावती को लेकर गेहूं काटकर उसका बोझ बना रही थी। इसी दौरान बादलों की गड़गड़ाहट के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर उर्मिला व संजू देवी झुलस गईं। उन्होंने जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में मौत हो गई। जबकि चन्द्रावती और राम सुरेश घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एडीएम डॉक्टर पंकज वर्मा ने बताया कि परिवारीजनों को शासन की तरफ से आर्थिक सहायता दी जाएगी। अकबरपुर कोतवाल अमित सिंह ने बताया कि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कुशीनगर: झोपड़ी में छिपी महिला की गई जान
कुशीनगर जिले के परसौनी गांव निवासी मीरा चौहान रविवार शाम जब अचानक बारिश शुरु हुई तो वह खेत से भागकर एक झोपड़ी में जाकर छिप गई। लेकिन इसी बीच आकाशीय बिजली गिरने से मीरा चपेट में आकर झुलस गई। जब तक उसे अस्पताल पहुंचाने की तैयारी हुई, उसने दम तोड़ दिया। बारिश व ओले गिरने से पटहेरवा थाना क्षेत्र में खेतों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान हुआ है।