लखनऊ। तमाम सख्ती और गंभीरता के बावजूद कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी सतर्कता बढ़ाती जा रही है। रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियों से कहा था कि जिन जिलों में दस या उससे अधिक पॉजिटिव केस हैं, वहां लॉकडाउन में छूट का निर्णय लेने में विशेष सजगता बरतें, लेकिन हालात की गंभीरता को देखते हुए सोमवार को सीएम योगी ने स्पष्ट कर दिया कि दस से अधिक केस वाले जिलों में कोई छूट नहीं दी जाएगी। वहां लॉकडाउन पूरी तरह बरकरार रहेगा।
बता दें कि रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया था। उन्होंने कहा था कि सभी जिलाधिकारी अपने-अपने जिलों में सोमवार से लॉकडाउन के दौरान गतिविधियों में छूट के संबंध में स्थानीय परिस्थितियों की समीक्षा कर लें। उसी के अनुसार निर्णय लें। योगी ने कहा कि 19 ऐसे संवेदनशील जिले हैं, जहां 10 या उससे अधिक कोरोना पॉजिटिव केस हैं। वहां के जिलाधिकारी विशेष सजगता और सतर्कता बरतते हुए निर्णय लें। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में कोई छूट लागू नहीं होगी। वहां सिर्फ मेडिकल, स्वच्छता और डोर स्टेप डिलीवरी की ही अनुमति है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन तक उसका शत-प्रतिशत पालन किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।