भोपाल। मध्य प्रदेश में सरकार बनाने के 29 दिन बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान के मंत्रीमंडल का विस्तार किया गया हैं। लॉकडाउन के समय में आज पांच विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली हैं। इन मंत्रियों में कांग्रेस छोड़ भाजाप में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक भी शामिल हैं। सबसे पहले बता दें कि राज्यपाल लाल जी टंडन ने नरोत्तम मिश्रा, कमल पटेल, मीना सिंह, तुलसीराम सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत को मंत्री पद की शपथ दिला दी है।जानकारी के लिए बता दें कि तुलसीराम सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत को सिंधिया के समर्थकों में होती है।
भोपाल स्थित राजभवन में शपथ समारोह का आयोजन बड़ी ही सादगी के साथ किया गया है। कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए चलते शारीरिक दूरी और संक्रमण से बचाव के सभी उपायों को अपनाते हुए आयोजन की तैयारियां की गई हैं।