लखनऊ: देश में कोरोना का कहर जारी है। लेकिन कुछ लोग इस खतरनाक बीमारी में भी ड्यूटी कर रहे है। इसमें पत्रकार और कैमरामैन भी शामिल है। जो अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों कर खबर पहुंचते है।
मुंबई में 53 पत्रकारों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। और सभी क्वारंटाइन में रखा गया हैं। बृहन्मुंबई नगर निगम के मुताबिक, फोटोग्राफर्स, वीडियो जर्नलिस्ट्स और रिपोर्टर्स सहित 171 पत्रकारों को टेस्ट किया गया था। अधिकांश पत्रकारों में बीमारी के कोई लक्षण दिखाई नहीं दिए थे।
महाराष्ट्र में दो दिन पहले कोरोना संक्रमित पत्रकारों के मिलने से यूपी सरकार अलर्ट हो गई है। जिसके बाद लोक भवन में अपर सचिव गृह अवनीश अवस्थी द्वारा जिले के मान्यता प्राप्त इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के पत्रकारों के लिए सुविधानुसार covid-19 की जांच शुरू की गई ।