सीतापुर। सीतापुर शहर के आरएमपी तिराहे पर लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी कर रहे एक हेड कांस्टेबल ने मंगलवार को अनुशासन की सारी हदें पार कर दी। बिगड़ैल मुख्य आरक्षी ने साथ में तैनात दारोगा के साथ न सिर्फ गाली गलौज की बल्कि बेंत से उसकी पिटाई भी कर दी।
दरोगा की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने मुख्य आरक्षी को जिम्मेदारी निभाने की नसीहत दी थी। इस गंभीर मामले की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से मुख्य आरक्षी को निलंबित कर दिया है। उसके खिलाफ कोतवाली में एफआईआर भी दर्ज कराई जा रही है।
अभियोजन कार्यालय में तैनात मुख्य आरक्षी राम आसरे यादव को लॉकडाउन के कारण शहर कोतवाली क्षेत्र के आरएमपी तिराहे के पास वाहन चेकिंग की ड्यूटी पर लगाया गया था। यहां पर बतौर सुपर विजन अफसर कोतवाली में तैनात दारोगा रमेश चंद चौहान को भी तैनात किया गया था। यहां से वाहन बराबर निकल रहे थे और मुख्य आरक्षी कुर्सी पर बैठा हुआ था।
बातचीत बढ़ने पर मुख्य आरक्षी बौखला गया और अनुशासन की सारी सीमाएं तोड़ते हुए दारोगा से गाली-गलौज करते हुए बेंत से उसकी पिटाई भी कर दी। मामला ने तूल पकड़ा तो उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आया। इसके बाद एसपी एलआर कुमार ने तत्काल प्रभाव से मुख्य आरक्षी को निलंबित कर दिया है।
उसके खिलाफ दरोगा की तहरीर पर शहर कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया जा रहा है। शहर कोतवाल अंबर सिंह का कहना है कि मुख्य आरक्षी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।