अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पुलिस और दुकानदारों के बीच बुधवार को झड़प हो गई। सर्कल अधिकारी के मुताबिक, दुकानें बंद कराने के समय कुछ सब्जी बेचने वाले आपस में झगड़ रहे थे। जब पुलिस ने झगड़ा रोकने की कोशिश की, तो लोगों ने उन पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। इसमें एक जवान जख्मी हो गया। पुलिस का कहना है कि फिलहाल हालात काबू में हैं।
इस बीच, बुधवार सुबह राज्य में 12 नए मरीज मिले। इनमें लखनऊ के पांच और आगरा के 7 मरीज शामिल हैं। इसके साथ आगरा में मरीजों का आंकड़ा 300 को पार कर गया है। प्रयागराज के शाहगंज थाना अंतर्गत अब्दुल्लाह मस्जिद और मुसाफिर खाने में 31 मार्च को मिले 7 इंडोनेशियाई नागरिकों समेत कुल 30 तब्लीगी जमातियों को मंगलवार को सेंट्रल जेल नैनी भेज दिया गया। उत्तरप्रदेश में कोरोना के अब तक 1343 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें 1166 एक्टिव केस हैं। इससे पहले मंगलवार को यूपी में देर रात तक 153 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए थे।