लखनऊ। लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से अपने पांव पसार रहा है। बुधवार की शाम तक राज्य के 53 जिलों में 1412 लोगों के टेस्ट कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। इनमें 1226 एक्टिव केस हैं। अब तक 21 की जान गई है। हालांकि, राहत की बात है कि अब तक 165 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से छुट्टी पा चुके हैं। दस जनपद कोरोना फ्री हो गए हैं। यहां अब एक भी एक्टिव केस नहीं है।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा- टेस्टिंग क्षमता बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक मेडिकल टेक्नीशियन की ट्रेनिंग कराई जाएगी। 10 जनपद कोरोना मुक्त हो चुके हैं, लेकिन यहां लॉकडाउन में कोई ढील दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि, पूरे प्रदेश में 77 फीसदी गेहूं की कटाई हो चुकी है। गन्ना व गेहूं की कटाई के लिए श्रमिकों की कोई दिक्कत नहीं है। अब तक 30 लाख क्विंटल गेहूं खरीदा जा चुका है, जो कुल लक्ष्य का 62 फीसदी है। राज्य में 119 चीनी मिल हैं, इनमें 96 अभी चल रही हैं। उन्होंने कहा- रमजान माह में डोर स्टेप डिलीवरी की जाएगी। लेकिन इफ्तार व सहरी के समय भीड़ इकट्ठा नहीं होनी चाहिए। वरना कठोर कार्रवाई की जाएगी।
ये जिले हुए कोरोना फ्री
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, पीलीभीत, लखीमपुरखीरी, हाथरस, बरेली, प्रयागराज, महाराजगंज, शाहजहांपुर, बाराबंकी, हरदोई और कौशांबी कोरोना मुक्त हो चुका है। उन्होंने बताया कि, पूल टेस्टिंग का काम लगतार चल रहा है। मेरठ और इटावा में भी पूल टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। बहुत जल्द प्रयागराज व झांसी में भी पूल टेस्टिंग शुरू होगी। अभी इस बीमारी की न कोई वैक्सीन है न दवा, बचाव ही सुरक्षा है।