लखनऊ। भूतनाथ बाजार के दो दुकानदार पर कालाबाजारी एवं घटतौली करने के आरोप में 5-5 हजार रूपए के जुर्माने वसूले गए हैं। छापेमारी के दौरान एक दुकानदार के पास मौके पर बांट माप विभाग का प्रमाण नहीं मिला जबकि दूसरे पर शुद्धता की जांच के लिए आवश्यक परीक्षण बांट उपलब्ध नहीं था।
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर कुछ वेंडर्स द्वारा की जा रही कोताही की शिकायतों मिली थी। जिसके बाद प्रवर्तन टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा तो भूतनाथ बाजार के दिल्ली स्टोर के पास बांट माप विभाग का प्रमाण पत्र नहीं था। यहीं के दूसरे दुकानदार बाबा किराना स्टोर के पास शुद्धता की जांच के लिए आवश्यक परीक्षण बांट उपलब्ध नहीं मिला। इन दोनों से 5-5 हजार रूपए के जुर्माने वसूले गए हैं।
आपको बता दें कि, टीम में अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति आरडी पांडेय, जिला आपूर्ति अधिकारी सुनील सिंह, अभिहीत अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं अन्य अधिकारी शामिल रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी प्रकार की कालाबाजारी और जमाखोरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा