लखनऊ। कोरोना के महामारी में ही रमजान का पवित्र मास शुरू होने वाला है। ऐसे में देश के सभी मुस्लिम इस पवित्र मास को बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं। हालांकि देश में इस समय कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉक डाउन किया गया है। तो इस बार रमजान का यह पवित्र महीना लोगों को अपने अपने घरों में ही रहकर मनाना पड़ेगा। राज्य सरकारें लोगों से लगातार अपील कर रही हैं कि कोरोना वायरस के समय सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करके रखें। इसी के साथ देश में लॉक डाउन में लगाया गया है। वहीं इसी के मद्देनजर प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने मुस्लिम लोगों से अपील की है, कि वह स्वास्थ्य निर्देशों का पालन करें और अपने घरों में ही रहकर नमाज़ पढ़े।
शिवपाल यादव ने ट्वीट कर कहा है कि ” रमजान का पवित्र माह शुरू होने वाला है। मुस्लिम भाइयों से मेरी अपील है कि स्वास्थ्य निर्देशों का पालन करते हुए इन पाक दिनों में अपने-अपने घरों में ही नमाज पढ़ें व इबादत करें। साथ ही आप सभी देश की खुशहाली, तरक्की, अमन व स्वास्थ्य के लिये दुआ करें।”
बता दें कि इस समय कोरोना वायरस भारत में तेजी से बढ़ता जा रहा है। जिसे रोकने के लिए भारत सरकार और राज्य सरकार है। हर मुमकिन प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में अगर लॉकडाउन का उल्लंघन किया जाता है, या सोशल डिस्टेंसिंग को खत्म किया जाता है तो इसके परिणाम घातक हो सकते हैं। इसलिए न्यूज़ नशा भी आप सभी लोगों से अपील करता है। कि अपने अपने घरों में ही रहे बाहर ना निकले। आपका यह कदम का कोरोना से जंग के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा