बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दी है। यहां गुरुवार को 20 सैंपल में से 8 की रिपोर्ट की पॉजिटिव आई है। इनमें एक नेपाल की रहने वाली 54 वर्षीय महिला भी शामिल है। डीएम शंभू कुमार ने सीएमओ, सीएमएस व सीडीओ के साथ आपातकालीन बैठक की है। राहत की बात है कि, इन संक्रमितों को संदिग्ध मानकर जिला प्रशासन ने पहले ही क्वारैंटाइन कर रखा था।
जिला प्रशासन ने आठ रोगियों में से छह लोगों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। जबकि, एक महिला को उसके घर में ही आइसोलेट किया गया है। वह कुछ दिनों पहले गाजियाबाद से ऑपरेशन कराकर लौटी थी। वहीं, एक युवक अभी भी शेल्टर होम में आइसोलेट है। स्वास्थ विभाग अब सबकी हिस्ट्री खंगालने में जुटा हुआ है। रिपोर्ट आने के बाद बहराइच शहर के दरगाह थाने के एसएचओ विनय सरोज ने कोरोना पॉजिटिव महिला के परिजनों से उनकी ट्रेवेल हिस्ट्री की जानकारी ली व उनके ड्राइवर के घर पहुंचकर उसकी भी जानकारी प्राप्त की।