नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना के देश में 1409 मामले सामने आए हैं। इस तरह कोरोना के कुल मामले 21,393 हो गए हैं, जिनमें 4258 लोगों को अस्पताल में इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना से देश में अब तक कुल 681 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, राजस्थान में आज कोरोना वायरस (COVID-19) 49 नए मामलों की पुष्टि हो गई है। इसके साथ ही यहां मरीजों की संख्या 1937 हो गई है। इनमें 27 लोगों की मौत हो गई है। 407 मरीज ठीक हो गए हैं और 134 मरीज डिस्चार्ज हो गए हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना के देश में 1409 मामले सामने आए हैं। इस तरह कोरोना के कुल मामले 21,393 हो गए हैं।