नई दिल्ली। कोरोना संकट के चलते सेनाओं के बजट में कटौती के भी आसार हैं। महामारी के जारी रहने तक तीनों सेनाओं में हथियारों की खरीदी नहीं होगी। डिपार्टमेंट ऑफ मिलिट्री अफेयर्स की तरफ से जारी की गई चिठ्ठी में हथियार खरीदी की प्रक्रिया टालने के आदेश दिए गए हैं। ये आदेश उस समय आया है, जब सेनाओं के आधुनिकीकरण के लिए हथियार खरीदने की प्रक्रिया जारी है।
भारतीय वायु सेना फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमान और रूस से एस-400 वायु रक्षा प्रणाली के सौदे की अंतिम स्टेज में है। वहीं, थल सेना अमेरिका और रूस समेत कुछ और देशों से टैंक, आर्टिलरी गन और असॉल्ट राइफल खरीद रही है। नौसेना ने भी हाल ही में अमेरिका से 24 मल्टीरोल हेलिकॉप्टर खरीदने के सौदे पर दस्तखत किए हैं।