नई दिल्ली। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला और गिरावट के साथ ही बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स इस सप्ताह के अंतिम कार्यदिवस पर 535 अंक फिसल कर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 9200 के नीचे आ गया है। सेंसेक्स 31,426.62 के स्तर पर खुला और दिन के उच्च स्तर 31,842.24 भी छुआ। आज उतार-चढ़ाव भरे दिनभर के कारोबार में एक समय सेंसेक्स 31,278.27 के स्तर तक आ गया था। वहीं निफ्टी 159.50 अंकों के नुकसान के साथ 9,154.40 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयर आज नुकसान के साथ बंद हुए तो वहीं निफ्टी 50 के 40 लाल निशान के साथ आज बंद हुए। जहां तक सेक्टर की बात करें तो फार्मा को छोड़कर सभी सेक्टर नुकसान में रहे। निफ्टी बैंक, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज और रियलिटी में भारी दबाव देखा गया। बता दें शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 436 अंकों के नुकसान के साथ 31,426 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक निफ्टी ने भी 9200 के नीचे अपने कारोबार की शुरुआत की।