नई दिल्ली। कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच कांग्रेस ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से प्रेस ब्रीफिंग की। कपिल सिब्बल ने सीएए-एनआरसी पर कहा कि यह सभी कल (पुरानी) की बातें हैं। इन्हें छोड़कर प्रधानमंत्री मोदी को कोरोना पर गौर करना चाहिए।
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्रीजी से आग्रह करूंगा कि जो कल की बातें हैं सीएए-एनआरसी की बातें हैं, छोड़ो कल की बातें, कल की बात पुरानी हो गई। अब नया दौर है। कोरोना के बाद एक नया दौर शुरू हुआ है, उन बातों पर गौर करना चाहिए। विपक्ष, सत्ता पक्ष और सबको मिलकर देश को आगे बढ़ाना चाहिए।’
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि इस समय सरकार को लॉकडाउन के उपायों पर पुनर्विचार करना चाहिए। आप लोगों और अर्थव्यवस्था की तालाबंदी नहीं कर सकते हैं। सिब्बल ने सरकार से मांग रखी कि केंद्र को आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कोविड-19 से निपटने के लिए एक राष्ट्रीय योजना तैयार करनी चाहिए।
सिब्बल ने कहा कि आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अनुच्छेद 11 कहती है कि पूरे देश के आपदा प्रबंधन के लिए एक योजना बनाई जाएगी। कोरोना वायरस आया है तो उसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक योजना बनेगी। वह राष्ट्रीय योजना क्या है? 24 मार्च से आज अप्रैल का चौथा हफ्ता हो गया है। लेकिन आज भी कोई राष्ट्रीय योजना नहीं है।