नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सचिव रहे संजय कोठारी ने शनिवार को केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) पद की शपथ ली। 63 साल के कोठारी का कार्यकाल अगले साल जून तक रहेगा। सीवीसी का पद पिछले साल जून में केवी चौधरी के रिटायर होने के बाद से खाली था। राष्ट्रपति भवन में कोविंद ने कोठारी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी मौजूद रहे। हालांकि, कांग्रेस ने कोठारी की नियुक्ति पर आपत्ति जताई थी।
संजय कोठारी 1978 बैच के हरियाणा कैडर के आईएएस अफसर थे। 2016 में वे डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग के सचिव पद से रिटायर हुए थे। जुलाई 2017 में उन्हें राष्ट्रपति का सचिव बनाया गया था। उन्होंने सर्टिफिकेट को गजेटेड अफसर के बजाय खुद से सत्यापन करने की शुरुआत की थी।