लखनऊ। कोरोना के बीच लॉक डाउन में एलडीए के करीब 70 इंजीनियरों ने बिना अवकाश लिए अपने घर भाग गए हैं। एक महीने के बावजूद भी वह वापस नहीं आए। इन्हें एलडीए के मुख्य अभियंता ने खुद फोन कर बुलाया। आधे आ गये लेकिन 70 एई व जेई अभी तक नहीं आए हैं। अब इनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की गई है।
मार्च में लाॅक डाउन होने की जानकारी के बाद ही एलडीए के दर्जनों इंजीनियर गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, बरेली व गोरखपुर सहित कई अन्य शहरों में अपने घर चले गए थे। इन लोगों ने एलडीए से अवकाश भी नहीं लिया है। इंजीनियरों के जाने की वजह से प्राधिकरण को कामों में काफी दिक्कत हो रही है।
मुख्य अभियंता इन्दू शेखर सिंह ने खुद बताया कि 40 प्रतिशत इंजीनियर अभी भी गायब हैं। यह बिना छुट्टी लिए गए हैं। एलडीए के मुख्य अभियंता इंदु शेखर सिंह ने बताया कि जो इंजीनियर बिना अवकाश लिए लाॅक डाउन में अपने घर चले गए हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। प्रमुख सचिव आवास दीपक कुमार को इनके बारे में जानकारी दे दी गई है। प्रमुख सचिव आवास ने इस पर नाराजगी जताई है। उन्होंने खुद इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है