बेंगलुरू। कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित एक अस्पताल में कोरोना वायरस (COVID-19) से संक्रमित 50 वर्षीय शख्स ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। यह शख्स अस्पताल की पांचवीं मंजिल से कूद गया, जिसके बाद इसकी मौत हो गई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मरीज विक्टोरिया अस्पताल के ट्रामा वार्ड से कूद गया।
अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार को सांस की गंभीर समस्या से पीड़ित व्यक्ति को भर्ती कराया गया था। इस शख्स को किडनी की समस्या थी। आज सुबह, इसने इमारत की पांचवीं मंजिल से छलांग लगा दी। पुलिस ने कहा कि जांच शुरू कर दी गई और जल्द ही आत्महत्या का करण सामने आएगा।
दरअसल, कोरोना वायरस की अभी तक कोई वैक्सीन या दवा ईजाद नहीं हुई है। ऐसे में यदि कोई कोविड-19 से पीडि़त होता है, तो वह काफी डर जाता है। कुछ दिनों पहले भी एक कोरोना मरीज ने जान देने की कोशिश की थी। इस महीने की शुरुआत तक ही कोरोना वायरस के खौफ से उत्तर प्रदेश में सात लोगों ने आत्महत्या कर ली थी और ये आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।