नई दिल्ली। कोरोनावायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन लागू है। हालांकि, लॉकडाउन के दौरान बैंक खुले हुए हैं और बैंकिंग से जुड़े कामकाज हो रहे हैं लेकिन अगले महीने यानी मई 2020 में देश के अलग-अलग हिस्सों में विभिन्न तरह की छुट्टियों के कारण बैंक कुल 13 दिन बंद रहेंगे। इन 13 दिनों में रविवार और दूसरे शनिवार की छुट्टी भी शामिल हैं। ऐसे में अगर आपको बैंक में कोई चेक जमा करना है, नया डेबिट कार्ड लेना है या बैंकिंग से जुड़ा कोई भी और काम करना हो तो आप बैंकों की छुट्टी की लिस्ट देखकर ही ब्रांच के लिए घर से बाहर निकलें। आरबीआइ की वेबसाइट के मुताबिक अगले महीने मजदूर दिवस, बुद्ध पूर्णिमा और ईद-उल-फितर सहित कई त्योहारों की वजह से बैंक बंद रहेंगे।