आपकी आंखें आईना होती हैं जो बिना कुछ कहें ही काफी हद हाल-ए-दिल बयां कर देती हैं। किसी भी इवेंट में अलग और खास नजर आने के लिए आई और लिप मेकअप ही काफी होता है। लिपस्टिक में तो हम पॉप कलर्स का इस्तेमाल बिंदास होकर कर लेते हैं लेकिन जब बात आंखों की होती है तो यहां कतराते हैं। यूनिकॉर्न मेकअप दरअसल यही है। कलर्ड आईलाइनर का इस्तेमाल करके आप मिनटों में आंखों को आकर्षक लुक दे सकती हैं। कई बोल्ड कलर्स मिलकर ही यूनिकॉर्न लुक देते हैं। अगर आप इन पॉप कलर्स का इस्तेमाल को सीखना चाहती हैं तो यहां जानें इस मेकअप लुक को डिकोड करने के कुछ स्टेप्स।
स्टेप 1: सबसे पहले अपने चेहरे को सीटीएम करें। यानी कि क्लींजि़ंग, टोनिंग और मॉयस्चराइजि़ंग। इसके साथ ही आईलिड्स और लिप्स पर भी मॉयस्चराइज़र लगाना न भूलें।
स्टेप 2: क्लींजि़ंग, टोनिंग और मॉयस्चराइजि़ंग करने के बाद पूरे चेहरे व गर्दन के हिस्से पर प्राइमर लगाएं।
स्टेप 3: इसके बाद चेहरे और गर्दन पर ठीक तरह से मैट फाउंडेशन अप्लाई करें।
स्टेप 4: अब कंसीलर की मदद से चेहरे के दाग-धब्बों व डार्क सर्कल्स को छिपाना न भूलें।
स्टेप 5: आईब्रो पेंसिल की मदद से आईब्रोज़ भरें।
स्टेप 6: चेहरे को हाइलाइट व कॉन्टूरिंग करें।
स्टेप 7: आंखों के मेकअप के लिए सबसे पहले आईलिड्स पर आईशैडो प्राइमर लगाकर बेस तैयार करें।
स्टेप 8: फिर आईलिड्स पर पॉप कलर्स पैलेट से पर्पल या एक्वा आईशैडो लगाकर उन्हें अच्छी तरह ब्लेंड करें।
स्टेप 9: अपर लैशलाइन को इलेक्ट्रिक ब्लू आईलाइनर से डिफाइन करें। लोअर लैशलाइन पर टील ब्लू लगाएं। हलके हाथों से स्मज करके लाइनर्स को थोड़ा-थोड़ा फैला दें। लैशेज़ पर ब्लू मस्कारा लगाएं। चीकबोन्स पर एप्रिकॉट ब्लश लगाएं। कैंडी पिंक लाइनर से होंठों की आउटलाइनिंग बनाएं।
स्टेप 10: उसी रंग के लिप कलर से होंठों को भरें। लिप ग्लॉस लगाएं। मेकअप सेटिंग स्प्रे की मदद से मेकअप को सेट करना न भूलें।