लखनऊ। हरियाणा में फंसे मजदूरों के वापस लाने के बाद अब यूपी सरकार मध्य प्रदेश से अपने श्रमिकों को वापस लाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को टीम-11 के साथ बैठक में यह निर्देश दिए। इससे पहले यूपी सरकार अब तक हरियाणा में फंसे 2224 प्रवासी मजदूरों को 82 बसों से यूपी ला चुकी है। इन सभी को घर भेजने से उनके ही शहर में क्वारंटाइन कर दिया गया है।
यूपी के प्रयागराज में विश्वविद्यालय या कॉलेजों में पढ़ाई करने वाले छात्रों को सोमवार देर रात रोडवेज की बसों से उनके गृह जनपद रवाना किया गया। लगभग एक हजार छात्रों को ले जाने के लिए 50 से अधिक बसें चलाई गईं। बता दें कि प्रयागराज में विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी व अन्य पढ़ाई करने वाले छात्रों को उनके जनपद तक पहुंचाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश जारी किया था। सुबह आदेश मिलने के बाद प्रशासन और सड़क परिवहन निगम ने तैयारी शुरू कर दी थी। दोपहर बाद छात्रों को ले जाने के लिए बसों के रूट तय कर दिए गए। प्रशासन की ओर से रात नौ बजे से देर रात 12 बजे तक अलग-अलग बसें चलाने का निर्णय लिया गया। बसें चलाने की सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से छात्रों तक पहुंचाई गईं। सड़क परिवहन निगम की बसें रात आठ बजे से चिह्नित स्थानों पर खड़ी हो गईं।