“जीव सेवा, शिव सेवा है” के कथन को चरितार्थ किया विवेकानंद हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने
लखनऊ। कोरोना वायरस की महामारी के चलते एक तरफ जहां पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त है, वही विवेकानंद पॉलीक्लिनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान के डॉक्टरों ने लखीमपुर खीरी के 18 वर्षीय नौजवान के हाथ जो कि पूरी तरह कट चुका था, जोड़कर एक नया कीर्तिमान बनाते हुए मानवता की मिसाल पेश की है।
संस्थान के सचिव स्वामी मुक्तिनाथानंद जी महाराज ने बताया कि दिनांक 28 अप्रैल को लखीमपुर खीरी के युवक अनुज का हाथ चारा काटने वाली मशीन से लगभग पूरी तरह कट गया था। गंभीर अवस्था में उसके परिजन उसे लेकर विवेकानंद पॉलीक्लिनिक संस्थान में पहुंचे। मरीज की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने पूरी टीम सहित उसका उपचार करना प्रारंभ किया।
डॉक्टरों की टीम ने कोविड-19 से बचाव का पूरी तरह पालन करते हुए घायल अनुज का इलाज करना प्रारंभ किया तथा जटिल ऑपरेशन के उपरांत उन्हें पूर्ण सफलता मिली। ऑपरेशन कर रहे डॉक्टर अमित अग्रवाल ने बताया कि मरीज पूरी तरह स्वस्थ है तथा कुछ महीनों के उपरांत उसका हाथ एकदम से पूरी तरह कार्य करने लगेगा।
वही घायल अनुज के परिजन संस्थान के सचिव स्वामी मुक्तिनाथानन्द जी व डॉक्टरों की टीम डा. अमित अग्रवाल, डा. वीरेंद्र शर्मा, डा. अतुल, डा. गोपाल, डा. अभिनव, डा. तरूण, डा. सारिका, डा. वरूण, डा. कोपल व नर्सों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहते हैं कि कोविड-19 के चलते उन्हें इलाज के लिए अपने जनपद में परेशानी उठानी पड़ी तो उन्होंने विवेकानंद पॉलीक्लिनिक का रुख किया जहां बिना देर किए उनके मरीज का ऑपरेशन सकुशल संपन्न हुआ। संस्थान के सचिव स्वामी मुक्तिनाथानंद जी महाराज ने बताया कि मरीज के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना ईश्वर से है। स्वामी जी ने कहा कि सँस्थान सदैव मानव सेवा में अग्रणी भूमिका का निर्वहन करता है।