मॉडल हाउस इलाके को कराया गया सेनेटाईज़ सीलिंग की तैयारी शुरू 26 के लिए गए सैम्पल
लखनऊ। लखनऊ मे कोरोना वायरस के मरीज़ो के मिलने के बाद बनाए गए 17 हाट स्पाटो मे एक हाट स्पाट और बनने की तैयारी शुरू हो गई है। पुराने लखनऊ के अमीनाबाद थाना क्षेत्र अन्तर्गत माडल हाउस में 92 वर्षीय बुुज़ुर्ग महिला डाक्टर मे कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद स्वाथ्य विभाग की टीम ने उन्हे इलाज के लिए अस्पताल पहुॅचा दिया है। बुजुर्ग डाक्टर मे कोरोना की पुष्टि होने के बाद स्वाथ्य विभाग की टीम ने संक्रमित मरीज़ के परिवार के 26 लोगो के सैम्पल भी लिए है। करीब 2 सौ लोगो की आबादी वाले इस मोहल्ले मे कोरोना वाज़िटिव मरीज़ मिलने के बाद आस-पास के इलाके मे भी हड़कम्प मच गया ।
कोरोना पाज़िटिव मरीज़ मिलने के बाद इस पूरे इलाके मे आज नगर निगम की टीम ने सेनेटाईज़ेशन का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है। इन्स्पेक्टर अमीनाबाद सुनील दूबे ने बताया कि कोरोना पाज़िटव मरीज़ का घर एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग मे है जहां कई परिवार रहते है उन्होने बताया कि कोरोना पाज़िटिव मरीज के 26 परिवाजनो के आज स्वाथ्य विभाग की टीम ने सैम्पल लिए गए है उन्होने बताया कि इस मोहल्ले के सील होने के बाद करीब 2 सौ लोग प्रभावित होंगे उन्होने ये भी बताया कि हाट स्पाट घोषित होने के बाद जब ये मोहल्ला सील किया जाएगा तब इस मोहल्ले मे रहने वाले सभी लोगो के पास उनकी ज़रूरत का सामान पहुॅचाने के समुचित इन्तिज़ाम किए जाएगे।
अमीनाबाद से जुड़े कैसरबाग थाना क्षेत्र मे भी लालबाग, फुलबाग नज़रबाग और नज़ीराबाद को मिला कर कुल चार हाट स्पाट है इन सभी हाट स्पाटो की निगरानी पुलिस कर्मी और स्वाथ्य कर्मी तो कर ही रहे है साथ ही सभी हाट स्पाटो की निगरानी 15 सीसीटीवी कैमरो से की जा रही है । अमीनाबाद से सटे नाका थाना क्षेत्र के बिरहाना मोहल्ले को भी पहले ही हाट स्पाट घोषित किया जा चुका है। इसके अलावा पुराने लखनऊ मे चार दिन पूर्व घोषित हुए हाट स्पाट कटरा आज़म बेग मोहल्ले की निगरानी के लिए भी चार सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए है सीसीटीवी कैमरो की मदद से इन हाट स्पाट इलाको की निगरानी तो की ही जाएगी साथ ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी लगातार इन हाट स्पाटो की निगरानी निरन्तर कर रहे है।
एसीपी कैसरबाग आईपी सिंह ने बताया कि कैसरबाग सर्किल मे अब तक कुल पाॅच हाट स्पाट थे लेकिन माडल हाउस मोहल्ले को मिला कर अब हाट स्पाट की संख्या 6 हो जाएगी उन्होने बताया कि सभी हाट स्पाटो की निगरानी निरन्तर की जा रही है साथ ही हाट स्पाट घोषित किए गए मोहल्लो मे सेनेटाईज़ेशन का काम भी लगातार जारी है। बुद्धवार को ज्वाईन्ट कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने भी पुराने लखनऊ के हाट स्पाट इलाको को दौरा कर वहां की स्थिति का जाएजा लेने के बाद हाट स्पाट इलाको मे रहने वाले लोगो की परेशानी को देखते हुए व्हाटसएप ग्रुप बनाने की बात कही थी इन ग्रुपो मे नगर निगम के लोगो के अलावा उन लोगो को जोड़े जाने की बात कही गई है जो हाट स्पाट इलाको तक मददपहुॅचाने मे सहायता करते है।