नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1993 नए मामले सामने आए हैं और 73 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 35,043 हो गई है, जिसमें 25,007 सक्रिय हैं, 8889 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1147 लोगों की मौत हो चुकी है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि कर्नाटक सरकार जल्द ही आर्थिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने का इरादा रखती है और इस संबंध में वाणिज्य और उद्योगों के संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की है।
ओडिशा के जाजपुर जिले में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं। राज्य सूचना और जनसंपर्क विभाग ने कहा कि राज्य में कल मरीजों की संख्या 147 हो गई है।