नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी से मथुरा उत्तर प्रदेश की लोकसभा सांसद और दिग्गज बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) ने अपने कार कलेक्शन में नई एसयूवी MG Hector को शामिल किया है। MG Motor मुबंई वेस्ट फेसबुक पेज के अनुसार, हेमा मालिनी ने इस कार को अपने 71वें जन्मदिन पर लिया है। फिलहाल तस्वीरों से यह पता नहीं चल रहा है कि उन्होंने कौन सा वेरिएंट खरीदा है। आज हम आपको बता रहे हैं कि हेमा मालिनी की MG Hector कैसी और उनके पास और कौन कौन सी कारें हैं।
पावर और स्पेशिफिकेशन
पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो MG Hector के पेट्रोल हाइब्रिड वेरिएंट में 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंटरकूल्ड इंजन है जो कि 5 हजार Rpm पर 143 Ps की पावर और 1600-3600 Rpm पर 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह वेरिएंट 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। पेट्रोल में वेरिएंट में 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंटरकूल्ड इंजन है जो कि 5 हजार Rpm पर 143 Ps की पावर और 1600-3600 Rpm पर 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह वेरिएंट 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और DCT ऑप्शन में है। डीजल वेरिएंट में 2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है जो कि 3750 Rpm पर 170 Ps की पावर और 1750-2500 Rpm पर 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह वेरिएंट 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।डाइमेंशन की बात की जाए तो MG Hector की लंबाई 4655mm, चौड़ाई 1835 mm, ऊंचाई 1760 mm, व्हीलबेस 2750mm औरसस्पेंशन की बात करें तो MG Hector के फ्रंट में Macpherson Strut with Stabilizer bar सस्पेंशन और रियर में Semi Independent Helical Spring Torsion Beam सस्पेंशन दिया गया है।
कीमत
कीमत की बात करें तो MG Hector की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 12,48,000 रुपये है।