कानपुर। कोरोना संक्रमितों का इलाज कर रहे डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए अच्छी खबर है। संक्रमित मरीज से संक्रमण फैलने के खतरे को रोकने के लिए एचएएल ने एक खास आवरण तैयार किया है जो मरीज और डॉक्टर के बीच सुरक्षित दीवार का काम करेगा। विशेष शीट से तैयार इस आवरण को एरोसॉल बॉक्स नाम दिया गया है। एचएएल कानपुर ने हाल में राजस्थान सरकार को 15 एरोसॉल बॉक्स दिए हैं।
एचएएल कानपुर के टीएडी (ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट डिवीजन) ने विमान बनाने वाली आरकेलिक शीट से एरोसॉल बॉक्स बनाए हैं। संक्रमण रोकने में कारगर साबित होने के बाद इन बॉक्स का उत्पादन बड़े पैमाने पर शुरू हो गया है।
यह एरोसॉल बॉक्स पारदर्शी है। इसे इस तरह डिजायन किया गया है कि उसे बिस्तर पर लेटे संक्रमित मरीज के ऊपर रखा जा सके। जो संक्रमित मरीज और डाक्टर के बीच इंसुलेटर का काम करेगा। बॉक्स में बने तीन होल के जरिए मरीज को दवा सहित अन्य परीक्षण किए जा सकते हैं।
विशेष शीट से बना यह बाक्स कोरोना वायरस को बाहर नहीं आने देगा। इससे इलाज करने वाले मेडिकल स्टाफ के संक्रमित होने का खतरा बेहद कम हो जाता है। एचएएल के महाप्रबंधक अपूर्व राय ने ये बॉक्स कई राज्य सरकारों और बड़े अस्पतालों से फीडबैक लेने के बाद तैयार करवाया है।