आगरा। उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। पूरे यूपी में संक्रमित मरीजों की संख्या 2300 के आंकड़े को पार कर गई है जिसमें अकेले आगरा के 500 से अधिक मरीज शामिल हैं। आगरा में शुक्रवार देर शाम तक कोरोनावायरस से संक्रमित 22 मरीज और मिले। अब कुल संक्रमितों की संख्या 501 हो गई है। सुबह 17 नए मरीजों की रिपोर्ट किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय लखनऊ से आई, जबकि रात को पांच और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इनकी जांच एसएन मेडिकल कॉलेज और जालमा संस्थान में हुई।
ताजनगरी में कोरोना संक्रमण से साथ कोरोना से जंग जीतने की दर भी तेज है। शुक्रवार को चार और ठीक होकर घर चले गए। इन्हें खंदौली में रखा गया था। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि अब तक 126 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। 15 संक्रमित मरीजों की मौत भी हो चुकी है।
शुक्रवार को मिले नए कोरोना मरीजों में सब्जी विक्रेता, केबिल ठीक करने वाले मैकेनिक और रिक्शा चालक शामिल हैं। पूल टेस्टिंग में ऑटो चालक की बेटी भी संक्रमित मिली है। संक्रमित सब्जी विक्रेताओं में बसई मंडी के चार और एक सिकंदरा सब्जी मंडी का है।