सहारनपुर। जहां एक तरफ कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है वहीं दूसरी तरफ लोगों का घर से बेवजह निकलना बंद नहीं हो रहा है। किसी न किसी बहाने से लोग घर से बाहर निकलकर कोरोना योद्धाओं की इस वैश्विक महामारी के खिलाफ जंग में दीमक का काम कर रहे है। पुलिस प्रशासन, डॉक्टर, पत्रकार अपनी जान को हथेली पर लेकर आम जनता की सुरक्षा करने में जुटे हुए है ताकि सभी को इस कोरोना के प्रकोप से बचाया जा सके। इसी प्रकरण में थाना जनकपुरी क्षेत्र में सुबह 6:00 से 9:00 के बीच 21 लोगों को बिना किसी कार्य व आवश्यकता के घूमते व करोना संक्रमण के संबंध में लाक डॉन का उल्लंघन करते पाया गया जिन्हें कारण गिरफ्तारी बताकर गिरफ्तार किया गया व 151 सीआरपीसी व धारा 188 आईपीसी , डिजास्टर Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया व 2 वाहन सीज किए गए।
जनकपुरी थानाध्यक्ष अभिषेक सिरोही ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन के विरुद्ध जो भी लॉकडाउन का उल्लंघन करते नजर आएगा उसके विरूद्ध सख्त कानून कार्यवाही की जाएगी।