नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या रविवार को बढ़कर 40263 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को जारी आंकड़े में कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते 306 मौतें हुई। पिछले 24 घंटे में 2487 नए मामले सामने आए जबकि 83 लोगों ने अपनी जान गवाई। वही स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 10, 887 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान 104 नए मामले सामने आए हैं। राजस्थान में अब कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2770 हो गई है, वही देश में सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य महाराष्ट्र मे कोरोना का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है महाराष्ट्र में अब तक 521 मौतें हुई हैं जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या 12296 पहुंच चुकी है।