नई दिल्ली। कोरोना वायरस को लेकर देश में लॉक डाउन की स्थिति बनी हुई है। सोमवार आज से लॉक डाउन 3 की शुरुआत हो चुकी है इसी के साथ ही गृह मंत्रालय द्वारा गाइडलाइन जारी कर शराब की बिक्री पर लगी रोक शर्तों के साथ हटा दी गई है। केंद्र सरकार ने शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी है। शराब की दुकानें तीनों जोन रेड, ऑरेंज और ग्रीन में खुलेंगे।
सरकार ने शराब की बिक्री के साथ-साथ सोशल डिस्पेंसिंग अपनाने की भी बात रखी है। इस गाइडलाइन के जारी होने के बाद शराब के खरीददारों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। लॉक डाउन 3 लागू होने के साथ ही शराब की दुकानें भी खुले लगी है। इस दौरान कई राज्यों में लोग शराब को खरीदने के लिए ठेकों पर सुबह से ही नजर आने लगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लंबी लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दिए।
वहीं दिल्ली में भी सोमवार से शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी गई है। इस दौरान केंद्र सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए गृह मंत्रालय के नए दिशा निर्देशों के अनुसार एक समय अवधि में अधिकतम पांच व्यक्तियों तथा न्यूनतम 6 फीट की सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के बाद ही शराब की बिक्री की अनुमति दी गई है।