वाशिंगटन। दुनिया में कोरोनावायरस से अब तक 2,48,241 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 11,57,248 संक्रमित मरीज कोरोना से जंग लड़कर ठीक हो चुके हैं, वहीं जर्मनी में 25 मार्च के बाद आज सबसे कम 47 लोगों की जान गई। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया में संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी का कारण विक्टोरिया प्रांत के मीट प्रोसेसिंग यूनिट को माना जा रहा है। अधिकारियों ने सोमवार को यह खुलासा किया, अधिकारियों के मुताबिक संक्रमण के 22 नए मामले आए हैं इसमें 19 संक्रमित मास संयंत्र के कर्मचारी हैं।इससे पहले इस संयंत्र से 15 मामले सामने आए थे।
विक्टोरिया प्रांत में संक्रमितो की संख्या में तेजी को देखते हुए रविवार को यहां 13000 लोगों का टेस्ट किया गया अमेरिका में 24 घंटे में 1450 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश में मरने वालों की संख्या 68,598 हो गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को फॉक्स न्यूज़ से इंटरव्यू में दावा किया कि साल के अंत तक हम वैक्सीन बना लेंगे।
इस दौरान उन्होंने भारत को लेकर डेमोक्रेट्स की प्रतिक्रिया की आलोचना की उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे का राजनीतिकरण कर रहे हैं वहीं अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने रविवार को कहा कि इस बात के पक्के सबूत हैं कि वायरस की शुरुआत वूूहान लैब से हुई है। उन्होंने कहा कि अब तक के सबसे अच्छे विशेषज्ञों को लगता है कि यह मानव निर्मित था मेरे पास इस बात पर विश्वास न करने का कोई कारण नहीं है।