सूरत। गुजरात के सूरत में एक बार फिर प्रवासी मजदूरों ने हंगामा किया। प्रवासी मजदूर सोमवार को घर जाने की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए। मजदूरों ने जमकर पथराव किया मौके पर पहुंची पुलिस पर भी मजदूरों ने पथराव किया, उसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए हालात पर काबू पाया।
आपको बता दें कि इससे पहले भी दो बार प्रवासी मजदूर घर जाने को लेकर बवाल कर चुके हैं 28 अप्रैल को मजदूरों ने घर जाने को लेकर बोर्स कार्यालय के ऊपर पथराव कर दिया था और तोड़फोड़ की थी। मजदूरों ने आरोप लगाया है कि उन्हें खाना नहीं मिल पा रहा है और लॉकडाउन होने के कारण वह घर भी नहीं जा पा रहे हैं।
पुलिस द्वारा बल प्रयोग करने और लाठीचार्ज करने के बाद मजदूरों पर काबू पाया जा सका है। बता दें की केंद्र सरकार प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए श्रमिक ट्रेनें चला रही हैं और धीरे-धीरे करके मजदूरों को उनके राज्यों में भेजा जा रहा है। रविवार को भी श्रमिक ट्रेन कई प्रवासी मजदूरों को लेकर उत्तर प्रदेश पहुंची थी जहां योगी सरकार द्वारा उन मजदूरों की थर्मल स्कैनिंग करा कर बसों से उनके घर भेजा गया था।