नोएडा। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में कोरोना वायरस से पहली मौत हुई है। मूल से गाजियाबाद के खेड़ा कॉलोनी के रहने वाले मरीज का नोएडा सेक्टर 137 स्थित एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। नोएडा जिला प्रशासन ने गाजियाबाद जिला प्रशासन को मामले की सूचना दे दी है। अस्पताल प्रशासन ने बताया की कल रविवार को आई रिपोर्ट में मरीज को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई इसी बीच मरीज की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि मामले की सूचना गाजियाबाद जिला प्रशासन को दे दी गई है।
यूपी: कोरोना संक्रमण के 139 केस आए सामने
भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 40263 हो गई है। कोविड-19 के एक्टिव मामलों की संख्या 28070 है। वहीं अब तक 10887 लोग ठीक हो चुके है। 1306 लोगों की मौत हो चुकी है। यूपी में भी कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। लॉकडाउन के बावजूद कोरोना के केस थम नहीं रहे हैं। रविवार को 139 नए मामले सामने आए। प्रदेश में अब तक कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2645 हो गई है।
उत्तर प्रदेश में तबलीगी जमात की वजह से अचानक संक्रमण के मामलों में उछाल देखने को मिला था। 2645 लोगों में से तबीलीगी जमात से जुड़े 1138 लोग संक्रमित हैं। यह सभी मरीज किसी न किसी तरह से तबलीगी जमात से जुड़े हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस की वजह से 43 लोगों की मौत हो चुकी है। गाजियाबाद, अमरोहा, बरेली, बस्ती, बुलंदशहर और लखनऊ में एक-एक लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। मेरठ में 6 लोगों की कोविड-19 महामारी से मौत हुई है। वहीं मुरादाबाद में 7, फिरोजाबाद में 2, वाराणसी में 1 और आगरा में 14 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही कानपुर में 4 लोग इस संक्रमण से जान गवा चुके है। अलीगढ़, मथुरा और श्रावस्ती में एक-एक की मौत हुई है। इलाज के बाद कुल 754 लोग ठीक होकर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।