नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सोमवार को बढ़कर 42836 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को जारी आंकड़ों मेंं कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते अब तक 1389 मौतें हो चुकी हैं। 24 घंटे में कोरोनावायरस के 2573 नए मामले सामने आए हैं जबकि 83 लोगों को की मृत्यु हो गई है। वही राहत भरी खबर यह भी है की 692 लोग स्वस्थ होकर अपने घर चले गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार शाम 5:00 बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक सबसे गंभीर रूप से कोरोना वायरस महाराष्ट्र में फैलता जा रहा है केवल महाराष्ट्र में ही अब तक कोरोना से 548 मौतें हुई है।
कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से ही है। महाराष्ट्र में यह आंकड़ा 12974 पहुंच चुका है। दूसरे नंबर पर गुजरात में संक्रमित मरीजों काकड़ा 5428 पहुंच चुका है। दिल्ली कोरोना वायरस के मामले में तीसरा राज्य बना हुआ है। दिल्ली में कोरोना वायरस संख्या 3023 पहुंच चुकी है।