श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा इलाके के पास से गुजरने वाली सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकियों ने हमला कर दिया, जिसमें 3 जवान शहीद हो गए और 7 जवान घायल हो गए। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्यवाही करते हुए एक आतंकी को ढेर कर दिया। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि इस हमले में कई आतंकवादी शामिल थे, जिसमें एक आतंकी को सीआरपीएफ ने मार गिराया और अन्य वहां से भागकर रिहायशी इलाके में छुप गए हैं, उनकी तलाश के लिए पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
आपको बतादे की 48 घंटे में हंदवाड़ा में यह दूसरा आतंकी हमला है। हंदवाड़ा में शनिवार रात हुए एनकाउंटर में सेना की 21 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर आशुतोष शर्मा समेत 5 जवान शहीद हो गए थे। शनिवार को हुई मुठभेड़ के दौरान सेना ने 2 आतंकियों को मार गिराया था। आतंकियों के छिपे होने की खबर के बाद उत्तरी कश्मीर के एक घर में सुरक्षाबलों ने हमला बोला। आतंकियों ने घर के लोगों को बंधक बना रखा था। बंधक बने लोगों को सुरक्षाबलों ने अपनी जान पर खेलकर सुरक्षित छुड़ा लिया था।