प्रयागराज। इलाहाबाद उच्च न्यायालय में आठ मई से खुली अदालत में सुनवाई शुरू होगी। प्रयागराज स्थित प्रधान पीठ और लखनऊ बेंच में दो शिफ्टों में अदालतें बैठेगी। यह निर्णय मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता में हुई उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों की प्रशासनिक समिति की बैठक में सोमवार को लिया गया। महानिबंधक अजय कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, आठ मई से प्रधान पीठ व लखनऊ बेंच में सुबह साढ़े दस बजे से दोपहर बारह बजे तक पहली शिफ्ट में क्रिमिनल मामलों की सुनवाई खुली अदालत में होगी।
एक घंटे के बाद अपराह्न डेढ़ बजे से साढ़े तीन बजे तक दूसरी शिफ्ट में सिविल मामले खुली अदालत में सुने जाएंगे। यह निर्णय ट्रायल के तौर पर शुरू किया जा रहा है जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। केवल वही वकील न्यायालय में प्रवेश कर पाएंगे जिनका मुकदमा उस अदालत में लगा हो। नए मुकदमें ऑनलाइन और मैनुअली कार्यालय में दाखिल किए जा सकेंगे और दाखिल होने वाले प्रत्येक मुकदमें की सुनवाई होगी। अब अतिआवश्यक सुनवाई की अर्जी देने की जरूरत नहीं होगी।