वाशिंगटन। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण विश्वभर में लॉकडाउन जारी है और इस कारण सभी उड़ाने प्रतिबंधित हैं। इस बीच अमेरिका में फंसे भारतीय नागरिकों को लाने के लिए भारत सरकार द्वारा एक विशेष पहल की जा रही है। भारत सरकार इस सप्ताह विशेष उड़ानों की व्यवस्था के माध्यम से अमेरिका में फंसे भारतीयों को वापस लाने का कार्य करेगी। हालांकि अभी इसके लिए निश्चित तारीख की घोषणा नहीं की गई है।
सभी नेताओं ने भारत सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। सोमवार को भारत सरकार ने ऐलान किया कि विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों को स्वदेश वापसी के लिए विशेष विमानों की व्यवस्था कराई जाएगी जो कई चरणों में जल्द ही शुरू होगा। अमेरिका में भारतीय दूतावास उन भारतीय नागरिकों की सूची तैयार कर रहे हैं, जिन्हें वापस भारत लौटना है कि यह सूची ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म के जरिये बनाई जा रही है।