लखनऊ। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्या फिर बढ़ी है। सोमवार को 18 मरीज ऐसे मिले जो कोरोना से संक्रमित थे। इन मरीजों में एक दारोगा समेत 12 पुलिसकर्मी भी शामिल है। जिले में अब संक्रमितों की संख्या 157 हो गई है। इनमें संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या 40 है, जबकि दो लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि एक का आगरा में इलाज चल रहा है।
आपको बता दें कि रसूलपुर डाक बंगला क्षेत्र से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। 23 वर्षीय युवती के संपर्क में आकर उसके माता-पिता संक्रमित हो गए थे। अब उसके एक भाई और दो बहनें भी संक्रमित मिली हैं। हॉटस्पॉट एरिया रहीम नगर से भी कोरोना के दो मामले बढ़े हैं। वहीं कोरोना संक्रमितों के स्वास्थ्य में सुधार भी हो रहा है अब तक 40 मरीज ठीक भी हो चुके है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके दीक्षित के मुताबिक कोरोना के 18 मामले और बढ़े हैं। अब कुल 157 कोरोना संक्रमित हो गए हैं। 40 मरीज ठीक हो गए हैं, जबकि दो कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। इनको आइसोलेशन वार्ड से छुट्टी देकर होम क्वारंटीन किया गया नए संक्रमितों के संपर्क में आए लोग ट्रेस किए जा रहे हैं।
इससे पहले सोमवार को प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अबतक 2742 केस सामने आए हैं. जिनमें 1939 एक्टिव केस हैं। उपचार के बाद 2742 में से 758 पेशेंट पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें घर भेज दिया गया है। प्रदेश के 64 जनपद कोरोना से प्रभावित हुए हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को कोरोना के 3328 सैंपल भेज गए थे, जिसमें पिछले सैंपलों के सहित 4021 सैंपलों की टेस्टिंग की गई। आइसोलेशन में 2024 लोगों को रखा गया है, वहीं क्वारंटीन में 11049 लोग हैं।