लखनऊ। राजधानी लखनऊ में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है। वहीं सब्जी वालों में वायरस का विस्तार खतरनाक है। लखनऊ के कैसरबाग सब्जी मंडी में वायरस ने दस्तक दे दी है। ऐसे में सैकड़ों में बीमारी फैलने का डर है। दो सब्जीवाले, एक जनरल स्टोर संचालक में कोरोना निकला। वहीं कुल 5 नए मरीज कैसरबाग सब्जी मंडी से मिले है। पूरे केसरबाग को सील कर दिया गया है। ज्वाइंट कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर नवीन अरोड़ा ने पूरे क्षेत्र का जायजा लिया।
लखनऊ में कोरोना के 5 नए मरीज मिलने से हड़कंप मच गया हालांकि लखनऊ में 13 इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया गया था। लखनऊ के केसरबाग सब्जी मंडी से 5 कोरोना मरीज मिलने से जॉइंट कमिश्नर नवीन अरोरा ने लखनऊ के केसरबाग सब्जी मंडी और हसनगंज के साथ कई क्षेत्रों का निरीक्षण किया। साथ ही बैरिकेडिंग पर खड़े पुलिसकर्मियों को कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क और ग्लव्स भी दिए गए।
जॉइंट कमिश्नर नवीन अरोरा का कहना है की लखनऊ में 13 इलाके सील किए गए हैं। लखनऊ के कैसरबाग सब्जी मंडी में अब तक सात कोरोना पॉजिटिव के मरीज मिले हैं। जॉइंट कमिश्नर नवीन अरोरा ने कहा ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को कोरोना से बचने के लिए हमने मास्क और ग्लव्स भी दिये हैं।