लखनऊ। तीसरे चरण के लाॅकडाउन का भी सख्ती से पालन कराने के लिए राजधानी की पुलिस ने कमर कस ली है। सोमवार को लाॅकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ने से चिंतित आला अधिकारियों ने मंगलवार को खुद मैदान में उतरकर मातहतों को निर्देशित किया। एडीसीपी विकास चंद्र त्रिपाठी ने सिविल ड्रेस में नाका थाना क्षेत्र का जायजा लिया। एडीसीपी ने जनता के साथ पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी का परीक्षण किया। नाका के बाद एडीसीपी चारबाग क्षेत्र में लाॅकडाउन का जायजा लेने पहुंचे। यहां तैनात पुलिसकर्मियों को एडीसीपी ने कई तरह के दिशा-निर्देश भी दिए।
एडीसीपी विकास चन्द्र त्रिपाठी ने पुलिस और जनता से किया सोशल डिस्टेंडिंग का पालन करने अपील की। साथ ही पुलिस जवानों को मास्क व सेनेटाइजर का बराबर प्रयोग करते रहने का निर्देश दिया। एडीसीपी विकास चन्द्र त्रिपाठी के साथ नाका इंस्पेक्टर सुजित कुमार दुबे भी पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे। एडीसीपी ने पुलिस को लॉक डाउन के नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आने का निर्देश दिया।