हैदराबाद। देश में कोरोना वायरस का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने राज्य में लॉकडाउन की अवधि 29 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया है। कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा देशभर में 17 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है, परन्तु कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए तेलंगाना में अब लॉकडाउन 29 मई तक रहेगा।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने कहा कि लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए ऐसे कड़े कदम उठाए जा रहे हैं लोगों को जरूरी वस्तुओं की खरीदारी का काम शाम छह बजे तक कर लेना चाहिए और अपने घर सुरक्षित पहुँच जाना चाहिए। शाम छह बजे के बाद यदि कोई व्यक्ति बाहर घूमता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि शाम सात बजे के बाद राज्य में कर्फ्यू लगा दिया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि हम चिकित्सीय उपकरणों से पूरी तरह लैस हैं। हम किसी भी संभावित स्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने लोगों से सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आपातकालीन स्थिति न हो तो 65 साल से अधिक व्यक्ति घर से बाहर न निकलें ।
बता दें तेलंगाना सरकार ने सत्र 2019-20 के लिए सभी सरकारी सहायता प्राप्त और गैर सहायता प्राप्त, निजी स्कूलों में पढ़ रहे कक्षा 1 से 9 तक के छात्रों को पास कर दिया है और सभी को अगली कक्षा में प्रमोट करने का फैसला लिया गया है।