नई दिल्ली। कोरोना वायरस पूरी दुनिया में अब तक ढाई लाख से भी ज्यादा लोगों को मौत की नींद सुला चुका है। इस बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए वैज्ञानिक लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी बीच इटली ने दावा किया है कि उसे कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने में सफलता मिल गई।
अरब न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक इटली कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है, जो इंसानों पर भी असरदार है। यह रिपोर्ट रोम में हुए एक परीक्षण पर आधारित है। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कोरोना वायरस वैक्सीन ने चूहों के शरीर में एंटीबॉडीज जेनरेट की है, जिसका असर इंसान की कोशिकाओं पर भी होता है। दवा बनाने वाली एक फर्म टाकीज के सीईओ लीगी ने इटली की एक न्यूज एजेंसी के हवाले से कहा यह इटली में वैक्सीन का परीक्षण करने वाले उम्मीदवारों का सबसे बड़ा एडवांस स्टेज है।