मुम्बई। देश में कोरोना वायरस के मामले सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में देखने को मिल रहे हैं। यहां संक्रमण का आंकड़ा 15 हजार को पार कर गया है। मंगलवार को यहां 841 नए केस की पुष्टि हुई, जबकि पिछले 24 घंटे में 34 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में अबतक कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 15 हजार 525 हो गई है और मौत का आंकड़ा 617 हो गया है।
इससे पहले मुंबई में एक दिन पहले दुकान खोलने की दी गई इजाजत 24 घंटे बाद ही वापस ले ली गई। बीएमसी ने साफ कह दिया है कि मुंबई में अगले आदेश तक अब सिर्फ दवा और राशन की दुकानें खुलेंगी। शराब की दुकानें भी बंद कर दी गई हैं। इसके अलावा गैर जरूरी सामान की दुकानों को दी गई ढील भी वापस ले ली गई है।