नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बताया कि जल्द ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरू किया जा सकता है। सरकार इसी दिशा में काम कर रही है। कोरोना महामारी के बीच केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस बात के संकेत दिए कि सार्वजनिक परिवहन को जल्द ही शुरू किया जा सकता है। गडकरी ने ट्रांसपोर्टरों को आश्वासन देते हुए कहा कि 24 मार्च को पहली बार लॉकडाउन की घोषणा के बाद से बंद पड़े पब्लिक ट्रांसपोर्ट को जल्द ही शुरू किया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए लॉक डाउन जैसी परिस्थिति देश के सामने आ गई, परन्तु नई गाइडलाइन के साथ जल्द ही देश में परिवहन की शुरुआत की जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नई गाइडलाइन में सुरक्षा की दृष्टिकोण से कुछ नियम बनाए जाएंगे जैसे कि बस और कार चलाते वक्त हाथ धोने, सैनीटाइजिंग, फेस मास्क जैसी सुरक्षा उपायों को लेकर जागरूक होना आवश्यक है।
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के खतरे को देखते हुए लॉक डाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया गया है, इस दौरान रेलवे और हवाई सेवाएं भी बंद हैं।