रायगढ़। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में गैस लीक की घटना के बाद अब छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में संचालित एक पेपर मिल में को एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, मील में गैस लीक हो गई जिसके बाद वहां काम कर रहे 7 मजदूर उसकी चपेट में आ गए। रायगढ़ पुलिस ने बताया कि इनमें से तीन का हालत काफी नाजुक हैंं। सभी मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये सभी मिल में स्थित टैंक को साफ कर रहे थे। तभी अचानक गैस लीक हो गई और ये वहां से निकलने में नाकाम रहे।
घायलों का हाल जानने रायगढ़ कलेक्टर और एसपी अस्पताल पहुंच गए हैं। उन्होंने घायलों के परिवार वालो से मुलाकात की है। खबरों के अमुसार,जिन तीन मजदूरों की हालत गंभीर है उन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया है।