नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश की सियासत में फिर से गर्मा गई है। शिवराज कैबिनेट के विस्तार से पहले सिंधिया समर्थक भोपाल में जमा होने लगे हैं। इस बीच एक नई मांग भी उठी है। शिवराज सिंह कैबिनेट के खाद्य आपूर्ति मंत्री और सिंधिया समर्थक गोविंद सिंह राजपूत ने बुधवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्र में मंत्री बनें।
बता दें कि शिवराज कैबिनेट में इस समय पांच मंत्री हैं और गोविंद सिंह राजपूत प्रदेश के खाद्य आपूर्ति मंत्री है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया केन्द्र में मंत्री बनें। उन्होंने यह भी कहा कि इसका फैसला केन्द्रीय नेतृत्व करेगा। लेकिन सिंधिया को केन्द्र में मंत्री बनाया जाना चाहिए। राजपूत ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ उपचुनाव को लेकर चर्चा की। उन्होंने यह भी कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में 24 सीटों पर उपचुनाव जीतना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। वहीं एमपी में मंत्रिमंडल विस्तार पर कहा कि यह मुख्यमंत्री का अधिकार क्षेत्र है।
शिवराज सरकार में खाद्य आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक हैं। कमलनाथ की सरकार में भी राजपूत परिवहन मंत्री थे। सिंधिया के बगावत के बाद गोविंद सिंह राजपूत ने भी मंत्री पद से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे। कांग्रेस में रहते हुए भी गोविंद सिंह राजपूत, ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग करते थे।